Rajasthan
we will have to work on Karnataka formula says senthil | कांग्रेस के रणनीतिकार बोले, जीत के लिए सचिवों को करना होगा कर्नाटक फॉर्मूले पर काम

जयपुरPublished: Oct 04, 2023 09:52:16 pm
-कांग्रेस के सेंट्रल वॉर रूम संयोजक शशिकांत सेंथिल पीसीसी मुख्यालय में ली सचिवों की बैठक, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डोटासरा ने कहा, मैं उन अध्यक्षों में से नहीं जो अपनी कुर्सी बीच में लगवाने में भरोसा करते हों
जयपुर। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार कैसे रिपीट हो, इसे लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस कांग्रेस हर संभव प्रयास कर रही है। एक ओर जहां कर्नाटक फॉर्मूले पर टिकट वितरण की बात कही जा रही है तो वहीं अब चुनाव रणनीति भी कर्नाटक फॉर्मूले पर बनने पर मंथन हो रहा है।