In yet another scam, software engineer loses Rs 60 lakhs | Stay Alert : पार्ट टाइम जॉब के लालच में युवती ने गंवाए 60 लाख रुपए

जयपुरPublished: Oct 07, 2023 09:56:37 pm
Part Time Job Scam : जैसे-जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है, वैसे ही जालसाजी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां बेंगलूरु की एक युवती ने थोड़े से पैसों की लालच में 60 लाख रुपए गंवा दिए।
Part Time Job Scam
Part Time Job Scam : जैसे-जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है, वैसे ही जालसाजी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां बेंगलूरु की एक युवती ने थोड़े से पैसों की लालच में 60 लाख रुपए गंवा दिए। दरअसल, स्कैमर्स ने 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पार्ट टाइम जॉब के जरिए अतिरिक्त पैसे कमाने का लालच देकर उसे एक टेक्सट मैसेज भेजा था। घटना 11 से 19 सितंबर के बीच की है। इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि जालसाजी से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें और न ही किसी अनजान कॉल करने वाले के साथ गोपनीय जानकारी साझा करें।