20 presidents of Frontal Organization have reached the Assembly | कांग्रेस के हरावल दस्ते के प्रमुख रहे 20 से ज्यादा नेता अब तक पहुंचे विधानसभा, कई अभी भी इंतजार में

-सेवादल के अध्यक्ष रहे महेश जोशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रही शकुंतला रावत और युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहे अशोक चांदना गहलोत कैबिनेट में
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अब अपने प्रत्याशी चयन की कवायत तेज कर दी है। पार्टी के अग्रिम संगठनों में शुमार एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल के नेताओं ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। शीर्ष नेताओं ने भी संकेत दिए कि इस बार हरावल दस्ते से जुड़े नेताओं-कार्यकर्ताओं को ज्यादा टिकट दिए जाएंगे। हालांकि हर विधानसभा चुनाव में पार्टी अग्रिम संगठनों के नेताओं को टिकट देती रही है। एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे अशोक गहलोत जहां तीसरी बार मुख्यमंत्री हैं तो वहीं कमला बेनीवाल, गिरिजा व्यास, प्रभा ठाकुर, रघु शर्मा, महेश जोशी, शकुंतला रावत जैसे चर्चित चेहरे भी अग्रिम संगठनों से ही निकले हैं।