Entertainment
mossad-reaction-on-mia-khalifa-playboy-discontinue-job-israel-hamas-co | इजराइल के मामले में ‘खलीफा’ बन रही थी ‘मिया’; पहले नौकरी गई, अब ‘मोसाद’ की पैनी नजर
मुंबईPublished: Oct 11, 2023 07:00:47 pm
Playboy terminates contract with Mia Khalifa: Mia Khalifa (मिया खलीफा) को इजराइल और हमास के बीच हो रहे युद्ध में फिलिस्तान का सपोर्ट करना भारी पड़ा है। उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। इसके बाद ‘मोसाद’ की नजर मिया पर पड़ गई। जानें क्या है सच्चाई, क्या है पूरा मामला…
मिया खलीफा ने भेदभाव पर ऐसा बयान दिया है जो सुर्खियों में आ गया है।
इज़राइल-फिलिस्तीन वॉर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी हमास और इजराइल हमले की तस्वीरें दिल दहला रही हैं। इस बीच मिया खलीफा ने भेदभाव पर ऐसा बयान दिया है जो सुर्खियों में आ गया है। वो अपने इस ट्वीट के कारण नौकरी से निकाल दी गई हैं।