Election Commission should make strong arrangements for Sanatan’s secu | सनातन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें चुनाव आयोग: विजय कौशिक

जयपुरPublished: Oct 12, 2023 07:21:58 pm
राजस्थान आमजन मोर्चा (राम) के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर महागठबंधन की ओर से ज्ञापन सौंपा।
जयपुर. राजस्थान आमजन मोर्चा (राम) के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर महागठबंधन की ओर से ज्ञापन सौंपा। मोर्चा संयोजक विजय कौशिक के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि राजस्थान में दोनों पार्टियों की ओर से सनातनियों पर निरंतर हो रहे प्रहार को लेकर कठोर कानून बनाने की मांग की। जगह—जगह उपद्रवियों व समाजकंटकों ने निरंतर व्यवस्था को बिगाड़ने के प्रयास किए हैं। वहीं मौजूदा सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है। युवा आज बेरोजगारी से परेशान है। रोजगार उनकी पहली प्राथमिकता है। मोर्चा के वरिष्ठजनों ने कहा कि प्रदेश की छोटी-छोटी पार्टियों का यह महागठबंधन 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा। लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। उनकी समस्याओं का निदान किया जाए। शिक्षा का हक सबको है। आमजन सर्वोपरि है सबसे पहली प्राथमिकता उसे ही मिलनी चाहिए। जयवीर सिंह चौहान, डॉ. विष्णु गुप्ता, विमल बज, कारन टैंक, अशोक धानका, खुशी गोयल मौजूद रहे।