fresh violence erupted in manipur three injured in firing by miscredents Arms and ammunition recovered | Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उग्रवादियों की फायरिंग में तीन घायल, हथियार और गोला-बारूद बरामद
नई दिल्लीPublished: Oct 13, 2023 09:06:35 am
Violence in Manipur: 3 मई को मणिपुर में शुरू हुई हिंसा की आग अभी भी शांत नहीं हुई है। प्रदेश में भड़की ताजा हिंसा में पूर्वी इंफाल के सबुंगखोक खुनोउ में सशस्त्र बदमाशों ने भारी गोलीबारी की, जिसके कारण 3 लोग घायल हो गए।
Violence in Manipur: 3 मई से देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच जातीय संघर्ष जारी है। हजारों की संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद भी यहां स्थिति सामान्य होने का नाम नहीं ले रही। कल गुरुवार को मणिपुर में उग्रवादियों की फायरिंग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव से भागे लोगों ने कहा कि सेना ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे कुकी उग्रवादियों को नागरिकों पर गोलीबारी नहीं करने देंगे। उग्रवादी ग्रामीणों पर हमला करने के लिए अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो उग्रवादियों को अपनी गाड़ी छोड़कर फरार होना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।