Delhi NCR will remain cloudy rain expected in 10 states today weather may worsen in Kerala- दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, आज 10 राज्यों में बारिश की उम्मीद, केरल में बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज – News18 हिंदी
नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान (maximum temperature) 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आज केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की संभावना जताई गई है. आईएमडी के वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि आज केरल, माहे, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में बिजली गिरने और 30-40 किमी. प्रति घंटे की गति वाली तेज हवाओं की आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट के असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों में भी बारिश होने की उम्मीद है.
आईएमडी के मुताबिक आज लक्षद्वीप, मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन इलाकों में तूफानी मौसम (हवा की गति 40-45 किमी. प्रति घंटे से लेकर 55 किमी. प्रति घंटे तक) होने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
.
Tags: Delhi weather, Delhi Weather Alert, Heavy rain, Mausam News
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 05:55 IST