Religion
Navratri remedy dhan daulat Ten Navratri Ke Upay will end Shani wrath and sorrows laung hanumanji ka pan rahu ketu | Navratri Ke Upay: नवरात्रि में जरूर आजमाएं ये दस उपाय, शनि प्रकोप, गरीबी समेत दस दुखों का पल में कर देते हैं अंत

भोपालPublished: Oct 16, 2023 06:23:44 pm
Shardiya Navratri Ke Upay: नवदुर्गा उत्सव (Nav Durga Utsav) शुरू हो गया है। भक्त माता दुर्गा को विभिन्न तरीके से प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अगर नवरात्रि वे दस उपाय कर लें तो उनके दस दुखों का अंत हो जाएगा। यहां पढ़िए नवरात्रि के दस उपाय (Navratri Ke Upay)…
शारदीय नवरात्रि के उपाय कर देते हैं दुखों का अंत
1. शनि का बुरा प्रभाव ऐसे कम करें
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार ऐसे लोग जिन पर शनि की ढैया साढ़े साती का प्रकोप है, उन्हें नवरात्रि के सातवें दिन माता दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा करनी चाहिए। यही कालरात्रि शनि को नियंत्रित करने वाली देवी हैं, इसलिए इनकी पूजा से शनि का बुरा प्रभाव कम हो जाता है।