Entertainment
18 की उम्र में ऋषि कपूर संग डेब्यू, ननद-भाभी के किरदारों ने दिलाई फेम, शादी के बाद डूबा करियर

06

शोमा ज्यादा दिन एक्टिंग की दुनिया से दूर नहीं रह पाईं और शो ‘हम पांच’ के जरिए छोटे पर्दे पर कदम रखा. इसके बाद उन्हें टीवी की दुनिया में ‘कितने कूल हैं हम’, ‘भाभी’, ‘शरारत’, ‘मायका’, ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ जैसे कई शोज मिले. साल 2003 में आई प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ में शोम को काफी पसंद किया गया था, इसमें उन्होंने परेश रावल की पत्नी का किरदार निभाया था.