Smita Patil birth anniversary fact smita patil crying after shoot of a | Smita Patil Birth Anniversary: आखिर क्यों ‘आज रपट जाएं’ के बाद सदमें में चली गई थी स्मिता? रातभर सोचती थीं कि…
मुंबईPublished: Oct 17, 2023 09:30:23 am
Smita Patil Birth Anniversary: स्मिता पाटिल शादीशुदा राज बब्बर के साथ लिवइन में रहती थी फिर भी एक दिन ऐसा आया जब उन्हें खुद से नफरत होने लगी थी।
17 अक्टूबर आज स्मिता पाटिल का जन्मदिन है
Smita Patil Birthday: बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में एक स्मिता पाटिल का जन्मदिन है उनका जन्म 17 अक्टूबर 1955 को हुआ था वह आज भले ही हमारे बीच न हो उन्हें दुनिया को अलविदा कहे 37 साल हो चुके हैं पर आज हम सबके बीच उनकी फिल्में और यादगार गाने हैं तो स्मिता पाटिल का 68वां बर्थडे है उसी को लेकर आज हम उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से आपको बताने जा रहे हैं वैसे तो स्मिता अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही राज बब्बर के साथ लिवइन में रहना हो या फिर शादी करना हो वह हमेशा अपनी एक्टिंग के साथ ही खबरों के बीच में घिरी रही। पर आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ और किस्से बताएंगे जो शायद ही आपको पता हों।