Entertainment
ना अमिताभ बच्चन, ना ही शाहरुख खान, 73 साल का सुपरस्टार लेता है 100 करोड़ फीस

मुंबई. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने 50 साल के करियर में 164 फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. छोटा कद, तीखी स्माइल और सांवला रंग भी जब पर्दे पर इमोशन उड़ेलना शुरू करता है, तो लोग तालियां पीटते नहीं थकते हैं. 50 साल के फिल्मी सफर में रजनीकांत ने शोहरत का एक खास मुकाम हासिल किया है. कभी बसों में लोगों के टिकट काटने वाले रजनीकांत आज सिनेमा के भगवान के रूप में पूजे जाते हैं. रजनीकांत ने अपने करियर की जब शुरुआत की थी तो महज 30 हजार रुपये फीस लेते थे. करियर के इस पड़ाव पर रजनीकांत अब 110 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा फीस लेते हैं.