Rajasthan
priyanka gandhi rajasthan dausa visit amidst assembly election news | Rajasthan Election : प्रियंका की चुनावी ‘हुंकार’ के बीच आज एक संग दिखेंगे गहलोत-पायलट, जानें दौसा जनसभा की लेटेस्ट अपडेट

जयपुरPublished: Oct 20, 2023 10:37:29 am
Priyanka Gandhi Dausa Rajasthan Visit : प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरे से ठीक एक दिन पहले कल सीएम गहलोत ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पायलट गुट के प्रति किसी तरह का मनमुटाव नहीं होने और प्यार-मुहब्बत तक की बात कही। इसकी प्रतिक्रिया में पायलट ने भी एक बयान में पूरी एकजुटता से चुनाव लड़ने की बात स्वीकारी।
जयपुर।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की दौसा के सिकराय में आज हो रही चुनावी सभा कई मायनों में ख़ास रहेगी। दरअसल, आज की इस जनसभा के ज़रिए कांग्रेस पार्टी अपने कुनबे में ‘ऑल इज़ वेल’ का संदेश देने पर फोकस करेगी। इस ‘अपकमिंग फिल्म’ की पटकथा कल नई दिल्ली में सीएम अशोक गहलोत के बयान के बाद ही लिखी जा चुकी है।