Entertainment
Dalip Tahil jail sentenced to 2 month for 2018 drunk and drive case | Dalip Tahil Jail: दलीप ताहिल को हुई जेल, 5 साल बाद ड्रंक एंड ड्राइव मामले में आया बड़ा फैसला
मुंबईPublished: Oct 22, 2023 12:14:59 pm
Dalip Tahil: बॉलीवुड के एक्टर दलीप ताहिल को जेल की सजा सुनाई गई है, कोर्ट ने उन्हें 2018 में हुए एक्सीडेंट में दोषी पाया है।
दलीप ताहिल को हुई जेल
Dalip Tahil Jail: बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल ने 2018 में नशे की हालत में एक एक्सीडेंट किया था जिस पर कोर्ट ने आज फैसला सुनाया है 65 साल के दलीप ताहिल को ड्रंक एंड ड्राइविंग केस में 2 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है दलीप ने नशे में धुत होकर एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी थी। इसमें एक महिला भी घायल हुई थी। कोर्ट ने ये बड़ा फैसला डॉक्टर की रिपोर्ट को देखते हुए सुनाया है।