This much force for the first time in elections, police patrolling from National Highway to city streets | Rajasthan Election News: चुनाव में पहली बार इतनी फोर्स, National Highway से लेकर शहर की गलियों तक में पुलिस का पहरा
जयपुरPublished: Oct 23, 2023 07:27:50 am
Rajasthan election news: पहली बार चुनाव में इतनी फोर्स लगाई गई है कि पांच बड़े सरकारी विभागों का आधे से ज्यादा स्टाफ चुनाव में झोंक दिया गया है। ताकि चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरती जा सके….।
Police
Rajasthan Election News : आचार सहिंता लगने के साथ ही चुनाव की चुनौती शुरू हो गई है। कई शहरों से इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। चुनौती के बीच प्रदेश में पुलिस समेत पांच सरकारी विभाग को मिलाकर जो टास्क फोर्स बनाई गई है, उसने काम करना शुरू कर दिया है । परिणाम स्वरूप करोड़ों रुपए कैश, करोड़ों रुपयों का नशा और शराब बरामद की जा चुकी है जो चुनाव में मतदाताओं तक पहुंचाई जा सकती थी। पहली बार चुनाव में इतनी फोर्स लगाई गई है कि पांच बड़े सरकारी विभागों का आधे से ज्यादा स्टाफ चुनाव में झोंक दिया गया है। ताकि चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरती जा सके….।