Entertainment
shahrukh-khan-jawan-box-office-collection-wednesday-day-49-earn 18 lak | Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ ‘फिफ्टी’ मारने से एक कदम दूर, 639.64 करोड़ का गर्दा; बुधवार की जानें कमाई
मुंबईPublished: Oct 25, 2023 09:51:17 pm
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की ‘जवान’ 49 दिन होने के बाद भी अभी कहर बरपा रही है।
Jawan Box Office Collection Day 49: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को सिनेमाघरों में 50 दिन होने वाले हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ 49वें दिन सिर्फ 19 लाख रुपए कमाएगी। इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 639.01 करोड़ रुपए हो जाएगा।