Sports
ODI Ranking Shubman Gill is close to Babar on top, Kohli reached fifth place | ODI Ranking: शुभमन गिल टॉप पर काबिज बाबर के करीब, कोहली पांचवें स्थान पर पहुंचे

नई दिल्लीPublished: Oct 25, 2023 09:09:00 pm
829 अंकों के साथ रैंकिंग के शीर्ष पर बाबर की बढ़त घटकर सिर्फ छह रेटिंग अंकों की रह गई है। गिल (823 अंक) के साथ जल्द नंबर-1 पर अपना कब्जा जमा सकते हैं। आईसीसी विश्व कप में अब तक पांच पारियों में 157 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान की रेटिंग गिर गई।
ODI Ranking: भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष स्थान के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के करीब पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय नई आईसीसी रैंकिंग अपडेट में तीन स्थान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।