Amazing benefits of applying oil in the navel, know how to use | Health Tips: नाभि में तेल लगाने से मिलते हैं ये आश्चर्यजनक फायदे, जानें कैसे करें इस्तेमाल

जयपुरPublished: Oct 27, 2023 11:37:08 am
नाभि, हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे अधिकांश लोग अनदेखा रहते हैं। यह न सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि आयुर्वेद में नाभि को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के संरक्षण का महत्वपूर्ण केंद्र माना गया है। नाभि में तेल लगाने का एक विशेष महत्व है, जो हमारे स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने और कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है। इस लेख में, हम जानेंगे कि नाभि में तेल लगाने से कैसे हमें बेहतर स्वास्थ्य और जीवन मिलता है, और कौन-कौन सी समस्याएं हमें दूर हो सकती हैं।
Amazing benefits of applying oil in the navel
Health Tips: नाभि की बात करें तो ये शरीर का एक बेहद अहम हिस्स्सा होता है, यदि बीमारियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नाभि की ऑइलिंग रोजाना करने कि बहुत ही ज्यादा आवश्य्कता होती है। नाभि के पीछे के हिस्से में पकोटि ग्रंथि पाई जाती है, ये पकोटि ग्रंथि बॉडी के कई नसों, अंगों को स्वस्थ बना के रखने में मदद करती है। यदि व्यक्ति नाभि में तेल डालता है तो पकोटि ग्रंथि उसे अवशोषित करके व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बना के रखने में मदद करता है। ऐसे में जानिए कि नाभि में तेल लगाने से व्यक्ति को क्या-क्या फायदा मिलता है, वहीं शरीर से जुड़ी कौन-कौन सी समस्याएं दूर होती जाती हैं।