Sri Lanka fast bowler Lahiru Kumara out Dushman Chameera approved as replacement | वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका को तीसरा झटका, इन फॉर्म तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा भी चोट के चलते हुए बाहर
नई दिल्लीPublished: Oct 29, 2023 03:05:59 pm
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की श्रीलंका की कोशिश को एक और तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को बायीं जांघ की मांसपेशी में चोट के कारण टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका को तीसरा झटका, इन फॉर्म तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा चोट के चलते हुए बाहर।
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की श्रीलंका की कोशिश को एक और तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को बायीं जांघ की मांसपेशी में चोट के कारण टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। सोमवार को यहां एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के अहम मुकाबले से पहले पुणे में प्रशिक्षण के दौरान कुमारा की बाईं जांघ में चोट लग गई थी। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में साथी तेज गेंदबाज दुष्मांता चमीरा को टीम में शामिल किया गया है।