Rajasthan
jaipur | प्रेमजाल में फंसाने के लिए भेजी खुद की कई फोटो, शादी का दिया प्रलोभन

जयपुरPublished: Oct 30, 2023 08:59:03 pm
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का मामला
पाकिस्तान आईएसआई की महिला एजेंट
पाकिस्तान आईएसआई की महिला एजेंट ने बीकानेर के खाजूवाला स्थित आनंदगढ़ निवासी नरेन्द्र कुमार को शादी का प्रलोभन देकर खुद की कई फोटो वाट्सऐप पर भेजी। ताकि आरोपी नरेन्द्र को अपने प्रेम जाल में फांस सके। नरेन्द्र भी पाकिस्तानी हसीना के प्रेम जाल में फंसकर भारतीय सेना व सामरिक क्षेत्र की सूचना भेजने लगा। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक आरोपी नरेन्द्र कुमार के वाट्सऐप कॉल की डिटेल निकलवाई गई तो सभी सन रह गए। आरोपी नरेन्द्र की पूनम बाजवा से तीन माह में करीब 600 बार वाट्सऐप पर बातचीत हो रखी थी। एक दिन में कई घंटे उससे ही बातचीत करता था। आरोपी बाइक रिपेयरिंग का काम करता है और अविवाहित है।…..