Rajasthan
Rahul Gandhi objection to tickets unpopular MLA For Congress Fourth Candidate List Rajasthan Vidhansabha Chunav | राजस्थान विधानसभा चुनाव: ‘अलोकप्रिय’ विधायकों के टिकट पर राहुल गांधी की आपत्ति, इन नामों पर अभी भी संशय बरकरार

जयपुरPublished: Oct 31, 2023 08:29:50 am
राजस्थान विधानसभा चुनाव: कांग्रेस राजस्थान में एंटी इंकबेंसी वाले विधायकों को टिकट देने के मामला फंस गया है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव: कांग्रेस राजस्थान में एंटी इंकबेंसी वाले विधायकों को टिकट देने के मामला फंस गया है। केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की सोमवार को हुई बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य सदस्यों ने एंटी इंकबेंसी वाले विधायकों के टिकट काटने पर जोर दिया। सीईसी की चार घंटे की बैठक में 65 से 70 सीटों पर ही चर्चा हो सकी। शेष 35 से 40 सीटों पर चर्चा के लिए सीईसी की बैठक मंगलवार दोपहर 12 बजे होगी। पार्टी अभी तक 200 में से 95 उम्मीदवार ही घोषित कर सकी है।