7 civilian hostages killed in Israeli bombing on Jabalia camp | इज़रायल की बमबारी में 7 बंधकों की गई जान, साथ ही विदेशी बंधकों को आज़ाद करने की प्रोसेस भी हुई शुरू

नई दिल्लीPublished: Nov 01, 2023 04:27:35 pm
Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के युद्ध में इज़रायली हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज हमास की तरफ से इज़रायल के एक हमले के नुकसान के बारे में अपडेट दिया गया। साथ ही विदेशी बंधकों की आज़ादी की प्रोसेस भी शुरू हो गई है।
Israeli bombing on Jabalia camp
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध में इज़रायल के हमले बढ़ते जा रहे हैं। 7 अक्टूबर की सुबह हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद शुरू हुए इस युद्ध को 25 दिन पूरे हो गए हैं और आज 26वां दिन शुरू हो गया है। इस जंग का सबसे बुरा असर अब गाज़ा में रहने वाले लोगों पर पड़ रहा है। खास तौर पर गाज़ा सिटी (Gaza City) और उत्तरी गाज़ा और इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों पर। इज़रायली सेना लगातार एयरस्ट्राइक्स के ज़रिए इन इलाकों को निशाना बना रही है। मंगलवार को ही इज़रायली सेना ने गाज़ा सिटी के पास जबालिया (Jabalia) में एक कैंप पर बमबारी की थी, जिसमें करीब 47 लोगों की मौत हो गई। अब हमास की तरफ से इस हमले के बारे में एक अपडेट सामने आया है।