Entertainment

शाहरुख खान की प्राइवेट पार्टी में छाई दीपिका की म‍िनी ड्रेस, कीमत जान भन्ना जाएगा द‍िमाग, इतने में ले लेंगे कार

नई दिल्ली. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान कल 58 साल के हो गए. एक्टर ने धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया. शाहरुख खान की पार्टी में शायद ही बॉलीवुड का कोई ऐसा सितारा होगा जिसने शिरकत न की हो. किंग खान की इस पार्टी में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह सहित बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक के कई दिग्गजों ने मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान इस पार्टी में दीपिका पादुकोण की ड्रेस ने खींचा. 

शाहरुख खान की इस पार्टी में दीपिका पादुकोण सफेद और लाल रंग की मिनी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. इस कमाल की ड्रेस में ये एक्ट्रेस गजब का कहर ढा रही थीं. एक्ट्रेस ने ग्यूसिप डी मोराबितो की ड्रेस पहनी थी. सफेद रंग की इस ड्रेस पर लाल रंग के गुलाब बने हुए थे और पूरी ड्रेस राइनस्टोन्स से सजी हुई थी. 

बड़ा बेटा सुपरस्टार, छोटे को नहीं मिल रहा काम, 3 तलाक के बाद अब ऐसे जिंदगी गुजार रहीं एक्ट्रेस

दीपिका पादुकोण की इस ड्रेस की सबसे खास बात उसकी कीमत थी. इस एक ड्रेस की कीमत में हम और आप एक अच्छी खासी लग्जरी कार खरीद सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका की इस मिनी ड्रेस की कीमत एक या दो लाख रुपये नहीं, बल्कि 15 लाख 6 हजार (15,06,798) रुपये है.  

Deepika Padukone, deepika padukone look, deepika padukone latest look, deepika padukone dress cost, deepika padukone husband, deepika padukone kwk, deepika padukone koffee with karan episode, deepika padukone shahrukh khan birthday party look, shahrukh khan birthday party, shahrukh khan age, shahrukh khan net worth, shahrukh khan family, shahrukh khan children

(फोटो साभार-instagram @deepikapadukone)

एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ अपने लुक को काफी सिंपल रखा था. उन्होंने इयररिंग्स और वेवी हेयर के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां कुछ फैंस दिल खोलकर एक्ट्रेस के लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई सोशल मीडिया यूजर एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं. 

फैंस ने लिए मजे
दरअसल, दीपिका पादुकोण की इस फोटो पर पति रणवीर सिंह ने कोई कमेंट नहीं किया है जिस वजह से ये कपल एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गया है. एक सोशल मीडिया यूजर एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं, “रणवीर सिंह आजकल फोटो पर कमेंट नहीं करते हैं. लगता है जीजा जी गुस्सा हैं”.

Tags: Deepika padukone, Entertainment, Shahrukh khan

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj