Rajasthan
Cumulus Student Talent Camp concludes | क्यूम्यलस स्टूडेंट टैलेंट कैंप का समापन

जयपुरPublished: Nov 03, 2023 11:13:09 pm
क्यूम्यलस स्टूडेंट टैलेंट कैंप का समापन हुआ।
क्यूम्यलस स्टूडेंट टैलेंट कैंप का समापन
जयपुर। आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में शुक्रवार को क्यूम्यलस स्टूडेंट टैलेंट कैंप का समापन हुआ। कैंप में छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। क्यूम्यलस स्टूडेंट टैलेंट कैंप इंडिया के लिविंग ट्रेडिशन से सीखने और उसे सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की दिशा में डिजाईन से सम्बंधित काम करने पर केंद्रित रहा। इस कैंप में शामिल होने सात देशों से छात्र जयपुर पहुंचे।