यूपी का यह शख्स अनूठी जिद, 2 लाख 74 हजार KM पैदल चलकर पहुंचा सीकर, जानें वजह
राहुल मनोहर/ सीकर. ऐसे बहुत से लोग है जो अपनी जिद और जुनून के लिए कुछ अनोखे काम कर जाते हैं. कुछ लोग देशभक्ति के लिए तो कुछ लोग खुद को फेमस करने के लिए कुछ ना कुछ हैरतअंगेज काम करते ही रहते हैं. ऐसा ही अनोखा काम उत्तर प्रदेश के गौरव मालवीय करने जा रहे हैं. गौरव मालवीय पैदल यात्रा करते हुए वर्तमान में सीकर पहुंचे हैं. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस नौजवान ने अमेरिका के रिकॉर्ड को तोड़कर उसे भारत के नाम करने की कसम खाई है. गौरव मालवीय सबसे ज्यादा पैदल चलने वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करना चाहते हैं.
गौरव मालवीय का कहना है कि जब मुझे पता चला कि सबसे ज्यादा पैदल चलने वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड अमेरिका के नाम है तो मेरे से रहा नहीं गया, इसलिए मैं अमेरिका सहित पूरे विश्व के पैदल चलने वाले रिकॉर्ड को तोड़कर भारत के नाम करूंगा. मैं ऐसा रिकॉर्ड बनाऊंगा की दुनिया में भारत से यह रिकॉर्ड कोई भी नहीं छीन पाएगा. उन्होंने ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश राज्य के कौशांबी जिले का रहने वाला है. वह भारत यात्रा पर निकला है. गौरव ने 2 लाख 74 हजार किलोमीटर पैदल चलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की ठानी है. गौरव ने बताया कि वर्तमान में वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में सबसे ज्यादा पैदल चलने का रिकॉर्ड 1985 में अमेरिका द्वारा बनाया गया था. अमेरिका के एक युवक ने 1 लाख 40 हजार किलोमीटर पैदल चलकर यह रिकॉर्ड अमेरिका के नाम किया था.
भारत की अंतिम छोर तनोट बॉर्डर तक करेंगे पैदल यात्रा
गौरव मालवीय पहली बार पैदल यात्रा कर रहे हैं इससे पहले उन्होंने अब तक किसी भी दौड़ या मैराथन में भाग नहीं लिया है. इसके बावजूद भी उन्होंने पैदल चलने का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के नाम करने की ठानी है. गौरव मालवीय उत्तर प्रदेश से भारत की अंतिम छोर पर स्थित तनोट बॉर्डर तक यह पैदल यात्रा करेंगे. इसके बाद तनोट बॉर्डर सेवे नेपाल की सीमा की ओर यात्रा शुरू कर देंगे. गौरव भारत यात्रा करते हुए इन दोनों सीकर में पहुंचे हैं उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा करने से पहले बाबा श्याम के दर्शन किए. बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद वे फिर से पैदल यात्रा करते हुए आगे निकल रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 20:29 IST