शुभ मुहूर्त: 400 साल बाद 16 शुभ संयोग, इन दिनों में करें खरीदारी, लंबे समय तक होगा फायदा
राहुल मनोहर/ सीकर. आगामी 4 व 5 नवंबर को त्योहारी सीजन में ऐसे दो दिन होंगे जब 16 शुभ संयोग बनेंगे. यानी दोनों दिन आठ-आठ शुभ संयोग रहेंगे. ऐसा 400 साल बाद हो रहा है. ज्योतिषाचार्य पंडित नरेश जोशी ने बताया कि 4 नवंबर को पुष्य नक्षत्र के साथ शंख, लक्ष्मी, शश, हर्ष, सरल, साध्य, मित्र और गजकेसरी योग रहेंगे. इन शुभ योगों के साथ ही पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि अपनी ही राशि में रहेगा. इन शुभ संयोग में की गई खरीदारी और प्रॉपर्टी में निवेश लंबे समय तक फायदा देगा.
इसी तरह 5 नवंबर को पुष्य नक्षत्र के साथ सर्वार्थसिद्धि, शुभ, श्रीवत्स, अमला, वाशि, सरल और गजकेसरी योग बनेंगे. इससे निवेश, लेनदेन व नई शुरुआत के लिए ये दिन शुभ रहेगा. शनिवार को सुबह तकरीबन 8 बजे से पुष्य नक्षत्र शुरू होगा जो रविवार सुबह 10 बजे तक रहेगा. इस कारण शनि और रवि पुष्य के दो महामुहूर्त में किए काम लाभदायक, स्थाई व शुभ फलदायी भी रहेंगे. इसी तरह गुरुवार से धनतेरस तक सर्वार्थसिद्धि, रवि कुमार योग के साथ दोपुष्य नक्षत्र भी रहेंगे. 3 नवंबर शुक्रवार को पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा साथ ही कुमार योगव सर्वार्थ सिद्धि व रवि योग एकसाथ रहेगा जो इस दिन को सर्वश्रेष्ठ बनाता है.
इस समय होगा शुभ मूहुर्त
4 नवंबर शनिवार सुबह 7:57 बजे से पुष्य नक्षत्र आने से शनि पुष्य का श्रेष्ठ दिन रहेगा. पुष्य नक्षत्र अगले दिन रविवार को सुबह 10:29 बजे तक रहेगा. इस दिन अभिजीत मुहूर्त 11:50 से 12:35 बजे तक रहेगा. 5 नवंबर रविवार को सुबह उदियात में पुष्य नक्षत्र रहेगा, साथ ही सर्वार्थ सिद्धि का योग भी इस दिन आएगा. 6 नवंबर सोमवार को शुक्ल व ब्रह्म योग बनेगा. 7 नवंबर कुमार योग, 8 नवंबर अमृत योग और 10 नवंबर को धनतेरस है.
.
Tags: Diwali, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 07:31 IST