Entertainment
leo-box-office-collection-3rd-monday-vijay-thalapathy-movie-earn-331-c | Leo Box Office: ‘लियो’ ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया बवंडर, 19 दिन में कमाए 331 करोड़

मुंबईPublished: Nov 06, 2023 09:06:15 pm
Leo Box Office Collection Day 19: सोमवार को ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार तरीके से कमाई की है, जानें पूरी कमाई…
लियो ने महज 16 दिन में ही अपनी फिल्म का बजट क्रॉस कर लिया था।
Box Office Collection: लियो (Leo) को रिलीज हुए मंडे को 19 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म हर दिन लागत से ज्यादा कमा रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 381.4 करोड़ तक पहुंच चुका है। अब Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के अनुसार 19वें दिन के लियो के आंकड़े जारी कर दिए हैं। लियो ने मंडे को भी अपनी रफ्तार बरकरार रखते हुए शानदार कमाई की है।