Entertainment
Tejas Box Office Collection wednesday Day 13 kangana ranaut film earns | Tejas Box Office Collection: कंगना की ‘तेजस’ ने बुधवार को मचाया आतंक, 13वें दिन कलेक्शन ने किया तांडव
मुंबईPublished: Nov 08, 2023 01:59:27 pm
Tejas Box Office Collection Day 13: ‘तेजस’ को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म को कमाई के सिलसिले में औंधे मुह गिर गई है।
Tejas Box Office Collection Day 13: कंगना रनौत की ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे से ही फैंस को निराश कर दिया है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.25 करोड़ का ही कारोबार किया था। ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ का बिजनेस करने वाली कंगना की ‘तेजस’ ने वीकेंड में यानी शनिवार को 0.12 लाख रुपये कमाए। रविवार को फिल्म ने 0.13 लाख का बिजनेस किया। सोमवार को यानी 11वें दिन फिल्म ने 0.07 लाख का कलेक्शन किया है। मंगलवार यानी 12वें दिन फिल्म ने 0.02 लाख का कलेक्शन ही किया है।