Rajasthan
Drugs delivery on the bed | हुजूर कोरोना कब का गया, अब तो बेड पर पहुंचा दो दवा… मरीज और परिजन देंगे दुआ

जयपुरPublished: Nov 12, 2023 10:29:01 am
– ड्रग्स डिलीवरी ऑन द बेड… मरीजों को बेड पर ही दवा उपलब्ध करवाने की थी योजना
SMS Hospital
जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना का बहाना बनाकर बंद की गई भर्ती मरीजों को बेड पर दवा पहुंचाने की व्यवस्था फिर से शुरू नहीं हो पाई है। इसके कारण मरीज व उनके परिजन दवाओं के लिए भटकने को मजबूर हैं।