jdu will suffer loss due to cm nitish kumar bad statement on jitan ram manjhi and sexual education | एक विवादित बयान और ‘सुसाशन बाबू’ की छवि धूमिल! क्या नीतीश कुमार को लगेगा झटका, एक्सपर्ट से जानिए
नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2023 05:00:04 pm
राजद को जब बिहार की जनता ने 2005 में सत्ता से बेदखल किया उसके बाद नीतीश कुमार प्रदेश के सीएम बने। लगभग पिछले 18 वर्षों में उनकी छवि सुशासन बाबू की रही है। लेकिन कुछ दिन पहले बिहार विधानसभा और विधान परिषद् में उनके दिए बयान को लेकर हाय तौबा मची है, उससे उनकी छवि को धक्का लगा है, इसे कोई नकार नहीं सकता है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पहचान सियासी दुनिया में ‘सुशासन बाबू’ की रही है। जब बिहार ने जनता ने इन्हें जनादेश दिया था तो इनमे एक उम्मीद देखी थी। इसमें कोई दो मत नहीं कि उनके मुख्यमंत्री काल में बिहार में हुई विकास की चर्चा देश में हुई और यहां की कई विकास योजनाओं को अन्य राज्यों ने भी अपनाया। लड़कियों को लेकर इन्होंने जिस प्रकार की योजनायें बनाई, उसका दूरगामी परिणाम देखने को मिला। लेकिन, हाल के दिनों में नीतीश कुमार की चर्चा देश और दुनिया में उनके बयानों और उनके कई गतिविधियों को लेकर हो रही है। इन बयानों को लेकर कई नेता उनको मानसिक कमजोर तक बताने लगे हैं तो कई उन्हें मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री की संज्ञा दे रहे हैं। पार्टी के नेता और प्रवक्ता के लिए उनके बयान को डिफेंड करना नामुमकिन होता जा रहा है। दरअसल, बिहार विधानसभा के संपन्न हुए शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रजनन दर कम करने को बताने के क्रम में जिस तरह उन्होंने पति और पत्नी के रिश्ते को लेकर सदन में बयान दिया और उस मुद्दे को लेकर जिस तरह भाजपा, हम, लोजपा समेत सभी विपक्षी पार्टियां जिस तरह आक्रामक हुई उससे जदयू को पीछे हटना पड़ रहा है।