Cressanda Solutions PAT rise multi-fold to Rs. 5.1 crore | क्रेसंडा सॉल्यूशंस का लाभ बढ़ा

जयपुरPublished: Nov 17, 2023 11:42:44 pm
5.1 करोड हुआ
मुंबई. क्रेसंडा सॉल्यूशंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 के दूसरी तिमाही में परिचालन से 19.49 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया है, जो वित्त वर्ष 2024 के पहली तिमाही में 14.13 करोड़ के राजस्व की तुलना में तिमाही-दर-तिमाही 38% की वृद्धि है। वित्त वर्ष 2024 के दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 के पहली तिमाही में 12 लाख की तुलना में कई गुना बढ़कर 5.1 करोड़ हो गया है।10 नवंबर, 2023 को हुई बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक में निदेशक मंडल ने कंपनी का नाम क्रेसंडा सॉल्यूशंस लिमिटेड से बदलकर क्रेसंडा रेलवे सॉल्यूशंस लिमिटेड करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने हाल ही में ईएमयू ट्रेनों में विज्ञापन के प्रावधान और जिसका प्राथमिक रखरखाव पूर्वी रेलवे द्वारा किया जाता है वह रेक के साथ संचालित मेल/एक्सप्रेस और प्रीमियम ट्रेनों में विज्ञापन के साथ-साथ कंसीयज सेवाओं के प्रावधान के लिए पूर्वी रेलवे, रेल मंत्रालय द्वारा मंगाई गई बोली हासिल की है। क्रेसंडा सॉल्यूशंस लिमिटेड 1985 में स्थापित और बीएसई पर सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध एक प्रमुख कंपनी है।