You get wealth and prosperity by reading Surya Stotra and Shree Surya Chalisa read complete surya stotram | सूर्य स्त्रोत पढ़ने से मिलता है धन वैभव, पढ़ें पूरा स्त्रोत और सूर्य चालीसा

भोपालPublished: Nov 19, 2023 03:26:51 pm
Surya Stotra भगवान सूर्य नारायण प्रत्यक्ष देवता और आत्मा, यश, धन वैभव के कारक माने जाते हैं। इनकी कृपा से व्यक्ति का जीवन सुखमय और वैभवशाली बनता है। मान्यता है भगवान सूर्य, श्री सूर्य चालीसा और सूर्य स्त्रोत के नियमित पाठ से प्रसन्न होते हैं। आइये जानते हैं वह सूर्य स्त्रोत और श्री सूर्य चालीसा जिससे सूर्य नारायण आसानी से हो जाते हैं प्रसन्न…
सूर्य स्त्रोत और श्री सूर्य चालीसा
विकर्तनो विवस्वांश्च मार्तण्डो भास्करो रविः।
लोक प्रकाशकः श्री मांल्लोक चक्षुर्मुहेश्वरः॥
लोकसाक्षी त्रिलोकेशः कर्ता हर्ता तमिस्रहा।
तपनस्तापनश्चैव शुचिः सप्ताश्ववाहनः॥
गभस्तिहस्तो ब्रह्मा च सर्वदेवनमस्कृतः।
एकविंशतिरित्येष स्तव इष्टः सदा रवेः॥श्री सूर्य चालीसा दोहा
कनक बदन कुंडल मकर, मुक्ता माला अंग।
पद्मासन स्थित ध्याइए, शंख चक्र के संग।।