Entertainment TOP-5: यामी गौतम को ED के समन से लेकर शाहरुख खान के गुनगुनाने तक

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कुछ भी करते हैं, वह एक ट्रेंड बन जाता है. फिर वह उनका कोई हेयर स्टाइल हो या फिर कोई डांस मूव, उन्हें फैंस के बीच मशहूर होते देर नहीं लगती. अब एक्टर का एक नया वीडियो सामने आया है, जो स्ट्रीक्स (Streax) नाम के हेयर बैंड का म्यूजिक वीडियो है. इसमें शाहरुख लंबे बालों में दिख रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख संगीत की धुन के साथ गुनगुना भी रहे हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. हिना खूबसूरत तो हैं ही साथ ही बेहद फिट भी दिखती हैं. अपनी फिटनेस को बरकार रखने के लिए हिना योग करती हैं. कोरोना महामारी में अपने फेफड़े को दुरुस्त रखने के लिए ब्रीदिंग एक्सरसाइज जरूर करती हैं. कई बार ऐसा करते चेहरे की भाव-भंगिमा बिगड़ भी जाती है. हिना का एक ऐसा ही वीडियो उनके भाई ने बनाया है. (पढ़ें पूरी खबर)
सरकार द्वारा प्रस्तावित सिनेमाटोग्राफ (संशोधन) विधेयक के प्रस्ताव पर सरकार द्वारा सलाह/टिप्पणी मांगे जाने के बाद फिल्म उद्योग से जुड़े 6 एसोसिएशनों ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार को संयुक्त रूप से ज्ञापन देकर और कुछ बिन्दुओं पर आपत्ति जताई. केंद्र सरकार ने सिनेमाटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2021 (The Cinematograph (Amendment) Bill, 2021) के मसौदे पर 18 जून को जनता से सलाह/टिप्पणियां मांगी हैं. तमाम अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं सहित इंडस्ट्री के अनुभवी लोगों ने इस प्रस्ताव को ‘फिल्म जगत के लिए बड़ा झटका’ बताया है और उन सभी का मानना है कि इससे उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर खतरा होगा और सभी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लिखे पत्रों में अपनी-अपनी आपत्ति भी जतायी है. (पढ़ें पूरी खबर)
मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) फिटनेस को लेकर काफी जागरुक हैं. वे इससे जुड़े तमाम वीडियो और फोटोज फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं. मिलिंद की तरह ही उनकी पत्नी अंकिता कोंवर हैं. यह कपल इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत कैमिस्ट्री की झलक फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं. अब अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पुरानी फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटो से जुड़ी एक बात भी बताई है. अंकिता की यह फोटो तब की है, जब उन्होंने मिलिंद के साथ मिलकर पुर्तगाल से स्पेन तक की दूरी पैदल तय की थी. (पढ़ें पूरी खबर)