Two Army officer And Two Armyman killed in encounter with terrorists in JK | राजौरी मुठभेड़ में दो कैप्टन सहित चार सैन्यकर्मी शहीद, गोलीबारी जारी

नई दिल्लीPublished: Nov 22, 2023 07:58:42 pm
Indian Army Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए है। इसमें दो कैप्टन सहित दो जवान शामिल हैं।
Indian Army Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए है। इसमें दो कैप्टन सहित दो जवान शामिल हैं। बुधवार सुबह से चल रही मुठभेड़ अभी भी जारी है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। जम्मू के राजौरी जिले के राजोरी के बाजीमाल इलाके में इस समय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल 63 ,जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बाजीमाल में पूरे इलाके घेर रखा है। दोनों तरफ ही से भीषण गोलीबारी जारी है। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों के घिरे होने की सूचना है। इससे पहले इस राजौरी मुठभेड़ में भारतीय सेना ने एक आतंकी मार गिराया था।