Entertainment
Sachin meena died after seema haider heartbreak know viral video truth | Seema Haider के पति सचिन मीणा की गोली मारकर हुई हत्या! वायरल वीडियो का सच आया सामने

नई दिल्लीPublished: Nov 23, 2023 10:42:50 am
Seema Haider: सीमा हैदर के पति सचिन की गोली लगने से मौत हो गई है, इसका वीडियो वायरल हो रहा है सीमा फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रही है, आईये जानते हैं इसमें कितनी सच्चाई है।
सीमा हैदर के पित सचिन मीणा की हुई मौत, जाने सच्चाई
Seema Haider And Sachin Meena Fake News: सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ सचिन मीणा के पास भारत यानी नोएडा आई थीं, दोनों साथ में काफी खुश भी थें, इस दौरान सचिन मीणा को लेकर एक न्यूज सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। लोग कमेंट कर रहे हैं, दावा किया जा रहा है कि सचिन की हत्या कर दी गई है। ऐसे में क्या है वायरल न्यूज की सच्चाई जानिए और वीडियो भी देखिए…
रोती नजर आ रही सीमा हैदर (Sachin Meena Fake News)
न्यूज वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें बताया जा रहा है कि सचिन मीणा की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि “सीमा हैदर के पति सचिन का किसी ने खून कर दिया है, सचिन की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इसी के साथ दावा किया जा रहा है कि पति की मौत के बाद सीमा हैदर पूरी तरह से टूट गई हैं। इसी के साथ एक पुलिस अधिकारी का बयान भी वायरल हो रहा है।