Cyber Crime Fraud increased through fake websites and fake customer care numbers | Rajasthan News: ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हो जाइए सावधान! जालसाजी ऐसे कर रहे धोखाधड़ी
Rajasthan News: साइबर जालसाज आए दिन ठगी ठगी के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है।
Rajasthan News: साइबर जालसाज आए दिन ठगी ठगी के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। जिसका फायदा उठाकर जालसाजों ने नकली वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी शुरू कर दी है। इसके अलावा कस्टमर केयर के जाली नंबर भी बना रहे हैं। पार्सल डिलीवरी, ऑर्डर को लेकर ज्यादातर ग्राहक कस्टमर केयर नंबर की सहायता लेते हैं। ऐसे में यह ठग नकली नंबर बनाते हैं और लोगों तक गलत जानकारी पहुंचा रहे हैं। कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें समय पर पार्सल डिलीवर न होने पर लोग कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज करवाते हैं। यहां उन्हें एक पीडीएफ और लिंक दिया जाता है, जिस पर क्लिक करने से जालसाजों तक उनकी निजी जानकारी, अकाउंट डिटेल्स पहुंच जाती है और वे ठगी का शिकार हो जाते हैं। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष जून तक हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सात लाख शिकायत फर्जी लिंक, फर्जी कस्टमर केयर नंबर से जुड़ी हुई है। फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन की हाल ही आयी रिपोर्ट के अनुसार देश के 10 राज्य जहां से सबसे ज्यादा साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें राजस्थान भी शामिल है।