In the wedding season, handbags made of silver are attracting women – News18 हिंदी

निशा राठौड़/उदयपुर. बदलते दौर के साथ-साथ कई चीजे न्यू ट्रेंड में आती जा रही है. शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में उदयपुर शहर में इन चांदी से बने हुए हैंडबैग खासतौर पर पसंद किया जा रहे हैं. महिलाएं अलग-अलग डिजाइन और साइज के आकर्षक पर्स खरीदना पसंद कर रही है. चांदी से बने होने के कारण यह एक यूनिक और रॉयल लुक भी दे रहा है, वहीं इसमें मोबाइल के साथ कुछ जरूरी चीज रखने की भी प्रॉपर स्पेस मौजूद है.
डिजाइन और वजन पर किए जा रहे है खासतौर पर तैयार
सर्राफा व्यवसायी गणेश डागलिया ने बताया कि यह पर्स अलग-अलग साइज और वजन पर बनाएं जा रहे हैं. इन पर्स की शुरुआती कीमत करीब ₹30000 से शुरू हो रही है. ढाई सौ ग्राम चांदी एक छोटे पर्स में लगाई जा रही है. वहीं अगर किसी को सोने में भी यह पर्स चाहिए तो वह भी तैयार किया जा सकता है.
लेकिन उसकी कीमत करोड़ों रुपए में चली जाएगी. सोने का पर्स ले जाने में भी थोड़ा रिस्क रहता है. चांदी के पर्स पर ही सोने की आकर्षक पॉलिश की जा सकती है. वह भी दिखने में काफी ज्यादा सुंदर है उनके द्वारा सोने की पॉलिश के पर्स भी तैयार किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : विटामिन और मिनरल्स से भरपूर है यह फल…कैंसर से लड़ने में है सहायक, डाइजेस्टिव सिस्टम को भी करता है मजबूत
नई-नवेली दुल्हन की पहली पसंद बन रहे चांदी से बने हैंडबैग्स
उदयपुर शहर के मुख्य सराफा बाजार घंटाघर बाजार में स्थित डागलिया ज्वेलर्स के संचालक गणेश डागलिया ने बताया कि इन दिनों महिलाओं और दुल्हनों को भी चांदी के बने हुए हैंडबेग काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं. इन पर कई तरह की फूल-पत्तियों की आकर्षक डिजाइन बनाई जा रही है जो देखने में काफी ज्यादा सुन्दर दिखाई देती हैं. इन पर स्टोन और मीना वर्क भी किया जा रहा है. महिलाएं शादियों के सीजन के लिए इन्हें खासतौर पर पसंद कर रही है. नई-नवेली दुल्हनों के लिए भी इसे गिफ्ट के तौर पर दिया जा रहा है.
.
Tags: Local18, New fashions, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 22:27 IST