Rajasthan

Rajasthan Election 2023 Rajendra Rathore said on increased voting public opinion is against Ashok Gehlot government | Rajasthan Election 2023 Result : बढ़े मतदान पर राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, बोले – सरकार के खिलाफ है जनता का जनमत

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान चुनाव पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत सरकार के खिलाफ जनता का जनमत है।

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान चुनाव पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत सरकार के खिलाफ जनता का जनमत है। जनता सरकार को उखाड़ना चाहती है। सरकार की नीतियों और मुख्यमंत्री की गारंटियों पर जनता ने विश्वास नहीं किया। वोटिंग के बाद भाजपा और कांग्रेस अपने अपने दावे कर रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही यह दावा कर रहे हैं कि राजस्थान पर उनकी ही पार्टी की सरकार बनेगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने प्रचार अभियान में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया और ‘धर्म कार्ड’ चलाने की कोशिश की लेकिन राजस्थान की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया।

जो भी नतीजे होंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे – अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, सब ने जमकर मतदान किया। राजस्थान में अंडर करंट की तरह माहौल बना। हमने कोई कमी नहीं रखी। 3 दिसंबर को जो भी नतीजे होंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे। हमने कोई कमी नहीं रखी और जनता ने भी कोई कमी नहीं रखी। कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है।

0.73 प्रतिशत मतदान की बढ़ोतरी

भाजपा का कहना है कि इस बार 199 सीटों पर वोटिंग हुई है। इस बार 0.9 फीसदी अधिक वोटिंग हुई है। ऐसी चर्चा है कि सूबे में वोटिंग प्रतिशत कम होने या बढ़ने का एक ट्रेंड चलता रहा है। हर बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ने‌ का लाभ भाजपा तो घटने का लाभ कांग्रेस को मिला है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023 : कई Hot Seats पर मतदान का प्रतिशत बढ़ने से बड़े नेता चिंतित, अब कौन जीतेगा बाजी चल रही है उधेड़बुन

75.45 प्रतिशत मतदान

रविवार देर शाम राजस्थान चुनाव आयोग से जारी वोटिंग आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2018 में राजस्थान में 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में 0.73 प्रतिशत मतदान की बढ़ोतरी हुई। विधानसभा चुनाव- 2023 के कुल मतदान में पोस्टल बैलेट से हुआ 0.83 प्रतिशत मतदान भी शामिल है। अगर मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो महिलाएं ने पुरुषों को पिछड़ दिया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश में 25 नवम्बर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में कुशलगढ़ सीट पर सबसे अधिक वोटिंग, सबसे कम का नाम जानकर चौंकेंगे

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj