Ranthambore-Jhalana Jungle Safari Book till New Year | नए साल तक रणथम्भौर-झालाना जंगल सफारी बुक… बाघ-बघेरा के दीदार को बेकरार सैलानी

जयपुरPublished: Nov 30, 2023 01:10:37 am
नए साल के स्वागत और क्रिसमस की छुट्टियों के लिए लोग करवा रहे बुकिंग
ऑफलाइन टिकट बुकिंग विंडो पर भी मारामारी
यदि आप नए साल और क्रिसमस की छुट्टियों का लुत्फ उठाने के लिए अभयारण्य जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार बुकिंग की स्थिति पता कर लें। कारण कि रणथम्भौर, झालाना जंगल सफारी अभी से हाउसफुल हो गई हैं। ऑनलाइन बुकिंग तो फुल हो चुकी है। अभयारण्यों की ऑफलाइन टिकट बुकिंग विंडो पर भी लोगों को परेशानी ही झेलनी पड़ रही है। वहां से भी ज्यादातर लोग निराश ही लौट रहे हैं, क्योंकि पहुंच रखने वालों की पहले बुकिंग की जा रही है।हालांकि सरिस्का नेशनल पार्क में ऑनलाइन सफारी बुकिंग अभी कम हुई, लेकिन ऑफलाइन बुकिंग में सैलानियों की संख्या बढ़ रही है। वन अधिकारियों का कहना है कि अमूमन दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह से ऐसा देखा जाता है, लेकिन इस बार अभी से बुकिंग फुल हो गई। लोग वन विभाग के अधिकारियों को फोन कर बुकिंग की गुहार लगा रहे हैं।