Rajasthan
राज्यपाल मिश्र की आत्मकथाः कुलपतियों को किताब बेचने पर घिरा राजभवन, अब झाड़ा मामले से पल्ला

Rajasthan News: राज्यपाल की आत्मकथा ‘निमित्त मात्र हूं’ कार्यक्रम के बाद कुलपतियों की गाड़ियों में ड्राइवर के जरिए 20-20 प्रतियां थमा दी गईं. जिसमें एक कॉम्पलीमेंट्री और उन्नीस पुस्तकों का बिल बनाया गया. बिल में और भी किताबों का जिक्र किया गया.