Rajasthan
Rajasthan Election 2023 Petition Against The Membership Of 25 Congress MLAs Will Become Meaningless | Rajasthan News: अब कांग्रेस के 25 विधायकों की सदस्यता के खिलाफ याचिका हो जाएगी सारहीन
जयपुरPublished: Dec 01, 2023 07:18:42 am
Rajasthan News: बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों और वर्ष 2020 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ मानेसर गए 19 कांग्रेस विधायकों की सदस्यता के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष के पास लंबित याचिका अब सारहीन हो जाएगी।
Rajasthan News: बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों और वर्ष 2020 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ मानेसर गए 19 कांग्रेस विधायकों की सदस्यता के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष के पास लंबित याचिका अब सारहीन हो जाएगी। इन दोनों ही मामलों में विधायकों की सदस्यता पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी अब तक न्यायिक निर्णय नहीं कर पाए हैं।