बीकानेर में बेपटरी हुई जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस, कई ट्रेनें प्रभावित, यात्री परेशान

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर मंडल के लालगढ़ रेल यार्ड में अचानक एक खाली यात्री गाड़ी पटरी से उतर गई. गनीमत रही कि ट्रेन के पटरी से उतरने के दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन के बेपटरी होने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. दरअसल, जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस बीकानेर मंडल के लालगढ़ रेल यार्ड में अचानक भरभराकर पटरी से उतर गई. तेज आवाज के कारण आसपास मौजूद लोग सहम गए. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने शुक्रवार को बताया कि बीकानेर मंडल के लालगढ़ यार्ड में गुरुवार देर रात रेल बेपटरी हो गई. इस कारण रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.
जानकारी के अनुसार, जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन वॉशिंग लाइन की ओर जा रही थी कि अचानक उसके दो कोच पटरी से उतर गए. वहीं रेलवे कर्मचारियों द्वारा ट्रेन की बोगियों को पटरी पर वापस चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. वही इस हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई, क्योंकि कोच खाली थे.
ये ट्रेन रहेंगी रद्द
– गाड़ी संख्या 04702, लालगढ़-अबोहर एक दिसंबर को रद्द रहेगी.
– गाड़ी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर एक दिसंबर को अबोहर के स्थान पर लालगढ़ से संचालित होगी.
इनका मार्ग परिवर्तित रहेगा
– गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़-जैसलमेर एक दिसंबर को अपने निर्धारित समय 07:40 के स्थान पर 10:30 बजे रवाना होगी.
– गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर एक दिसंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया नाल, लालगढ़ बाईपास, कानासर और लालगढ़ से होकर संचालित होगी.
ट्रेनों के संचालन पर कोहरे का असर
राजस्थान में ट्रेनों के संचालन पर कोहरे का असर दिखा है. रेलवे ने कई ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया है. गाड़ी संख्या 14724, भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस एक दिसंबर को भिवानी से संचालित होगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक ही संचालित होगी. ट्रेन कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज के बीच आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14118, भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस 2 दिसम्बर से 29 फरवरी तक भिवानी से संचालित होगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात् ट्रेन कानपुर सेट्रल-प्रयागराज के बीच आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14117, प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 1 मार्च तक प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेंट्रल से संचालित होगी. यह ट्रेन प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
.
Tags: Bikaner news, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 14:30 IST