3 Khalistani terrorists sentenced in New Zealand | न्यूज़ीलैंड में भारतीय मूल के रेडियो होस्ट को जान से मारने की कोशिश करने वाले 3 खालिस्तानियों को हुई सज़ा

नई दिल्लीPublished: Dec 02, 2023 03:44:17 pm
Khalistanis Sentenced In New Zealand: न्यूज़ीलैंड में 3 खालिस्तानियों को हाल ही में सज़ा मिली है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।
Harnek Singh
न्यूज़ीलैंड (New Zealand) में हाल ही में 3 खालिस्तान चरमपंथियों को सज़ा सुनाई गई है। यह मामला देश की राजधानी ऑकलैंड (Oakland) का है। पढ़कर मन में सवाल आना लाज़िमी है कि न्यूज़ीलैंड में 3 खालिस्तानियों को किस जुर्म में सज़ा दी गई है? दरअसल तीनों पर ही न्यूज़ीलैंड के पॉपुलर रेडियो होस्ट हरनेक सिंह (Harnek Singh) की हत्या के की कोशिश करने का आरोप है। तीनों ने मिलकर 23 दिसंबर, 2020 को हरनेक को मारने की कोशिश की थी और इसी वजह से तीनों को सज़ा मिली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरनेक भारतीय मूल का सिख व्यक्ति है और काफी समय से न्यूज़ीलैंड में रेडियो होस्ट है और उसे नेक्की के नाम से भी जाना जाता है।