Entertainment
RK की फिल्म Animal ने Gadar 2-Pathaan-KGF 2 को चटाई धूल, BO पर उठाया बवंडर, कायम किया अनोखा रिकॉर्ड
05
चलिए आपको ये भी बता देते हैं कि सबसे तेज 250 करोड़ कमाने वाली फिल्में कौन-कौन सी है. फिल्म ‘जवान’ ने सिर्फ 4 दिनों में ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. 5 दिन में ‘एनिमल’, 5 दिन में पठान, 6 दिन में गदर 2, 7 दिन में केजीएफ 2, 8 दिन में बाहुबली 2 और 10 दिनों में ‘दंगल’, ‘संजू’, ‘टाइगर जिंदा है’ इस आकंड़े को छू पाई थी. आपको बता दें कि ऑडियंस को रणबीर कपूर का एक्शन अवतार पसंद आ रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिना मंदाना, अनिल कपूर जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.