Rajasthan Alwar A tailor received PFI letter Threat to kill police alert | अलवर में एक दर्जी को मिली PFI की चिट्ठी, जान से मारने की दी गई धमकी, पुलिस अलर्ट

जयपुरPublished: Dec 10, 2023 05:33:53 pm
PFI Threat Alwar Tailor : राजस्थान के शहर अलवर में एक दर्जी को PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) की चिट्ठी मिली है। जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई है।
Alwar Police
राजस्थान सूबे के अलवर जिले में एक दर्जी को आतंकवादी संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई। यह दर्जी सोहनलाल जाटव अलवर के सदर थाना इलाके में दर्जी की दुकान चलाता है। पीएफआई के नाम से मिली धमकी की एक चिट्ठी बाद से दर्जी सोहन लाल के होश उड़े हुए हैं। इस चिट्ठी में जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई। दर्जी सोहनलाल को यह धमकी भरी चिट्ठी डाक के जरिए 13 दिन पूर्व प्राप्त हुआ था। राजस्थान में दूसरा मौका है जब किसी टेलर को धमकी मिली है। इससे पहले उदयुपर के एक टेलर कन्हैया लाल जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके कुछ दिनों बाद दो लोगों ने टेलर की दुकान पर कपड़े का नाप देने के बहाने दर्जी कन्हैया लाल की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामला काफी गंभीर बताया जा रहा है। चिट्ठी को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित दर्जी सोहन लाल ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद से पुलिस अलर्ट हो गई है और मामले की जांच में जुट गई।