Rajasthan
Defeated in assembly elections or ticket cut, now eyes on Lok Sabha | विधानसभा चुनाव में खाई मात या कटा टिकट, अब नजरें लोकसभा पर
जयपुरPublished: Dec 11, 2023 05:19:22 pm
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का दंगल पूरा हो गया और अब कांग्रेस – भाजपा के हारे नेताओं और पूर्व प्रत्याशियों की नजरें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने पर टिक गई है।
Rajasthan Election
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का दंगल पूरा हो गया और अब कांग्रेस – भाजपा के हारे नेताओं और पूर्व प्रत्याशियों की नजरें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने पर टिक गई है। ऐसे नेताओं ने अभी से प्रत्याशी बनने के लिए बड़े नेताओं के यहां अपनी- अपनी लॉबिंग शुरू कर दी है।