Rajasthan
The shooters touched Gogamedi’s feet as soon as they entered the house | सीन री-क्रिएशन: शूटर्स ने घर में घुसते ही गोगामेड़ी के छुए पैर… सोफे पर बैठकर बात की और फिर मारी गोली

जयपुरPublished: Dec 13, 2023 01:18:15 am
– मोबाइल पर एक पार्षद से बात करवाई, फिर वारदात को दिया अंजाम
– पुलिस ने एफएसएल की मौजूदगी में दोनों शूटर्स को गोगामेड़ी के आवास पर ले जाकर घटनाक्रम को दोहराया
पुलिस श्याम नगर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोनों आरोपी शूटर्स को मंगलवार दाेपहर को घटना स्थल पर लेकर पहुंची। इससे पहले पुलिस ने क्षेत्र की कड़ी सुरक्षा कर दी। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद शूटर्स को नकली बंदूक देकर घटनाक्रम दोहराया। शूटर्स ने बताया कि कमरे में जाते ही उन्होंने गोगामेड़ी के पैर छुए और फिर सामने वाले सोफा पर बैठ गए। नवीन सिंह शेखावत ने एक पार्षद से गोगामेड़ी की बात करवाई। बात होने के बाद दोनों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। गेट तक उन्होंने कैसे फायरिंग की… इसको तीन-चार बार दोहराया गया।