हिंदी सिनेमा का वो गायक, A से लेकर Z तक जिसने हर Alphabet पर गाया है गाना, सुनते ही आशिकाना हो जाएगा मिजाज
नई दिल्ली. इंडस्ट्री का पॉपुलर गायक, जिसने बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर भी काम किया हिंदी सिनेमा में उनका अपना महत्वपूर्ण योगदान रहा. आज भले ही वो इस दुनिया में नहीं है लेकिन फैंस के जहन में आज भी उनके गाए गाने यादगार बनकर बसे हुए हैं. वो सिंगर जिन्होंने A से लेकर Z तक हर अल्फाबेट पर गाने गाए, ये गाने आप भी सुनेंगे तो यकीन नहीं कर पाएंगे कि ऐसा सच में है.
वो जाने माने सिंगर कोई और नहीं बल्कि अपने समय के लीजेंड्री गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) हैं. अपने सदाबहार गानों से जो सभी का मन मोह लेते थे. आज हम आपको इसी सिंगर के ऐसे गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर अल्फाबेट से जुड़े हैं. इन 26 गानों को आप आज भी सुनेंगे तो गुनगुनाने पर मजबूर हो जाएंगे. किशोर कुमार खुद के.एल.सहगल के गानों से काफी प्रभावित थे और उन्हीं की तरह गायक बनना चाहते थे. ऐसा हुआ भी साथ ही उन्होंने बतौर एक्टर भी अपनी पहचान बनाई. आइए जानते हैं उनके सिंगर के A से लेकर Z तक यादगार गानों के बारे में.
हिट फिल्म देने के बाद भी सुपरस्टार को नहीं मिली फूटी कौड़ी, डायरेक्टर ने उड़ाया मजाक, बोले-तुम्हें कास्ट…
किशोर कुमार के A से लेकर Z तक यादगार गाने
A-आने वाला पल…जाने वाला है
B-भीगी-भीगी रातों में मीठी-मीठी बातों में
c-चला जाता हूं …किसी की धून में
D-दिल क्या करें जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
E-एक मैं और एक तू…
F-फूलों का तारों का सबका कहना है
G-गाता रहे मेरा दिल
H-हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते
I-इंतहा हो गई इंतजार की
J-जानेजाने ढूंढता फिर रहा, मैं यहां से वहां
K-कोरा कागज था जीवन मेरा
L-ले जाएंगे, ले जाएंगे दिलवाले दुल्हनियां
M-मेरे सामने वाली खिड़की में..
N-नीले-नीले अंबर पर…
O-ओ मेरे दिल के चैन….
P-पल-पल दिल के पास…
Q- ओ कुर्बानी-कुर्बानी-कुर्बानी
R-रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई…
S-सागर किनारे… दिल ये पुकारे
T-तेरे बिना जिंदगी से कोई शिखवा तो नहीं..
U-उलफत में जमाने की…
V-वादा तेरा वादा…
W-वादा करो नहीं छोड़ोंगी तुम मेरा साथ…
Y-ये रातें ये मौसम नदी का किनारा…
Z-जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना
18 साल की उम्र में पहुंचे थे मुंबई
किशोर कुमार महज 18 साल की उम्र में मुंबई पहुंच गए थे. लेकिन यहां आने के बाद भी उनका सपना पूरा नहीं हो सका था. लेकिन तब तक उनके बड़े भाई अशोक कुमार बतौर अभिनेता धाक जमा चुके थे. गायक बनने के बाद किशोर कुमार ने भी अलग पहचान बनाई. लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया जब किशोर के पास काम नहीं था ऐसे में उन्होंने समारोह में गाना शुरू कर दिया था.
क्या आप जानते हैं कि किशोर कुमार एक ऐसे गायक थे, जिन्होंने A से लेकर Z तक हर Alphabet पर गाना गाया है
आप भी इस वीडियो का आनन्द लीजिए pic.twitter.com/mVXKu7r61H
— Vikash Mohta (@VikashMohta_IND) December 13, 2023
उथल-पुथल से भरी रही निजी जिंदगी
जहां किशोर कुमार पर्सनल लाइफ में सफलता के झंडे गाड़ रहे थे. वहीं निजी जिंदगी उनकी काफी उथल-पुथल भरी रही. अपने जीवन में उन्होंने चार शादियां कीं. किशोर कुमार गायक और अभिनेता के रूप में बेहद मशहूर थे. आलम ये था कि लड़कियां उनकी दीवानी हो जाया करती थीं. यही वजह रही की उनकी चार शादियां हुईं. उन्होंने दूसरी शादी उस दौर की जानी मानी एक्ट्रेस मधुबाला से की थी.
बता दें कि एक्टर बनने के बाद किशोर कुमार ने 1950 के दशक में खूब नाम कमाया. अभिनेता के रूप में जम तो गए लेकिन उनका मन सिर्फ गायकी की ओर था. अपने करियर में उन्होंने ‘चलती का नाम गाड़ी’ और ‘दिल्ली का ठग’ जैसी शानदार फिल्मों में भी काम किया. खुद एस. डी. बर्मन भी उनके गानों के कायल थे और उन्हीं की संगत में इसी दशक के दौरान किशोर कुमार ने गायन की अपनी अलग शैली हासिल की.
.
Tags: Entertainment Special, Kishore kumar
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 13:52 IST