DEA Naukri Bharti: एटॉमिक एनर्जी में नौकरी की है चाहत, तो बिना देर किए यहां करें आवेदन, 81000 मिलेगी सैलरी

DEA Recruitment 2023 Notification: परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है. जो भी DAE में जूनियर परचेज असिस्टेंट/जूनियर स्टोरकीपर सहित विभिन्न ग्रुप सी के पदों पर काम करना चाहते हैं, वे DAE की आधिकारिक वेबसाइट dae.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. ये पद क्रय एवं भंडार निदेशालय (DPS) मुंबई और देशभर में इसकी अन्य क्षेत्रीय इकाइयों में उपलब्ध है.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 62 पद भरे जाने हैं, जिनमें से 45 जूनियर स्टोरकीपर के लिए और 17 जूनियर परचेज असिस्टेंट के लिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जो जनवरी, 2024 के तीसरे सप्ताह में अस्थाई रूप से आयोजित किया जाएगा.
इन पदों पर हो रही है बहाली
जूनियर परचेज असिस्टेंट-17
जूनियर स्टोरकीपर-45
परमाणु ऊर्जा विभाग काम करने के लिए जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों को 60% अंकों के साथ साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए या 60% अंकों के साथ कॉमर्स ग्रेजुएट या सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
फॉर्म भरने के लिए जरूरी आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
DAE में इन पदों पर मिलती है इतनी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल 4 के तहत 25500 रुपये से 81100 रुपये भुगतान किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
DAE आधिकारिक वेबसाइट की dae.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर DEA Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें.
आपके पास एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए.
इसके बाद आवेदन फॉर्म में डिटेल भरे.
अब सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें…
BPSC शिक्षक भर्ती 2.0 की आंसर की हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड
दिल्ली पुलिस में ड्राइवर को कितनी मिलती है सैलरी, कौन-कौन सी है सुविधाएं?
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 11:57 IST