राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।
निराला समाज जयपुर।पहली बार राजस्थान में सरकार चलाने का दायित्व जयपुर को मिला,पहली बार सांगानेर से विधायक बनने के साथ पहली बार में ही भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने के साथ मुख्यमंत्री मनोनित किए जाने के बाद आज 33 साल 9 माह 11 दिन बाद राजस्थान को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ ब्राह्मण चेहरा देखने को मिला। इससे पहले ब्राह्मण मुख्यमंत्री के रूप में हरिदेव जोशी रहे, जिनका कार्यकाल 4 मार्च 1990 तक रहा। गुलाबी नगर के रामनिवास बाग में एलबर्टहाल पर बने मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली है। इन दोनों को भी राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अब केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद भजनलाल के मंत्रिमंडल के सदस्यों की नियुक्ति होगी, उसके बाद सभी को विभाग बांटे जाएंगे।
शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। समारोह स्थल पर तीन मंच तैयार किए गए थे, एक मंच पर देशभर से आए साधु-संतों को बैठाया गया, वहीं दूसरे मंच पर सभी पॉलिटिकल लीडर्स बैठे। तीसरा मंच शपथ के लिए बनाया गया था, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल और शपथ लेने वाले तीनों नेता बैठे थे।
गहलोत के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे बैठे थे। तीनों हंसी-मजाक करते दिखे। दो दिन पहले ही गजेंद्र सिंह की याचिका पर गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस चलने का फैसला हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ गृहण समारोह में शामिल हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व वसुंधरा राजे के साथ बैठे।।
गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री समारोह में पहुंच गए हैं।
शपथ से पहले मां-बाप के पैर धोए
आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। उनके परिवार ने अपने अस्थायी ठिकाने चंबल पावर हाउस के गेस्ट हाउस में बर्थ डे सेलिब्रेट भी किया। पहले उन्होंने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद भी लिया। वहीं, मनोनीत डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ने आज शपथ लेने से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए।
भजनलाल शर्मा ने शपथ लेने से पहले माता-पिता के चरण धोकर उनकी पूजा की।
शपथ समारोह से जुड़े अपडेट्स :
- शपथ समारोह में भाग लेने के लिए मप्र के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेता जयपुर पहुंच चुके हैं।
- भजनलाल शर्मा ने शपथ लेने से पहले सुबह-सुबह जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद सांगानेर में गौशाला जाकर गायों की सेवा भी की।
- शपथ समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई प्रमुख संत भी जयपुर पहुंच रहे हैं। जगदगुरु रामभद्राचार्य भी समारोह में शामिल होने आए हैं।
- समारोह के दौरान बंशी वाले ओर गिर्राजधरण के जयकारे भी सुनने को मिले,मोदी के आने के साथ पूरा शपथ स्थल मोदी-मोदी के नारों में तब्दिल हो गया।
शपथ समारोह के लिए अल्बर्ट हॉल के सामने तैयार किया गया मंच।
जन्मदिन पर शपथ लेने वाले पहले CM
भजनलाल पहले CM हैं जो अपने जन्मदिन (15 दिसंबर) पर शपथ ली। वे जयपुर की सीट से जीतकर मुख्यमंत्री बनने वाले पहले CM भी हैं।
समारोह में ये नेता हो रहे शामिल
केंद्रीय मंत्री : अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी, अश्चिनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मांडविया।
उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, गुजरात के भूपेन्द्रभाई पटेल, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के प्रमोद सांवत, त्रिपुरा के माणिक साहा और मणिपुर के एन बीरेन सिंह।
डिप्टी सीएम : उत्तर प्रदेश के केशव प्रसाद मौर्या व ब्रजेश पाठक, अरुणाचल प्रदेश के चौना मीन, महाराष्ट्र के देवेंद्र फड़नवीस और नगालैंड के यानथुंगो।
शपथ के बाद हो सकती है कैबिनेट बैठक
शपथ लेने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम सचिवालय जाकर पदभार ग्रहण करेंगे। माना जा रहा है कि सचिवालय में आज कैबिनेट बैठक भी हो सकती है, जिसमें मप्र और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन करने, खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाने को लेकर फैसला हो सकता है। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल के रेट पर भी कोई फैसला हो सकता है।
देखें शपथ समारोह से जुड़ी तस्वीरें..
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, एमपी के सीएम मोहन यादव और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी भी जयपुर आए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी समारोह में शामिल हुए।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, किशनपोल विधायक अमीन कागजी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। वे सबसे पहले गोविंद देवजी मंदिर गए, इसके बाद सांगानेर स्थित गौशाला में गायों की सेवा की।
कड़ी सुरक्षा जांच के बाद शपथ समारोह में लोगों को जाने दिया गया।
भजनलाल शर्मा ने धार्मिक गुरु मृदुल शास्त्री से भी आशीर्वाद लिया।
डिप्टी CM डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शपथ से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर के दर्शन किए।
शपथ से पहले भजनलाल शर्मा के माता-पिता गौमती देवी और किशन स्वरूप शर्मा जयपुर पहुंचे।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सुबह से लोग अल्बर्ट हॉल पहुंचने लगे थे।
पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का सैंड आर्ट बना उन्हें बधाई दी।