IND vs SA: केएल राहुल को दर्द दे रहा 3 साल पुराना ‘जख्म’, जीत के बाद किया खुलासा, बोले- बतौर कप्तान 3 वनडे हारे..

हाइलाइट्स
भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 1-0 से दी मात.
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
नई दिल्ली. भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मुकाबले में टीम इंडिया की बादशाहत नजर आई. भारतीय गेंदबाजों ने मुकाबले को एकतरफा कर दिया. दो तेज गेंदबाजों के सामने प्रोटियाज टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस जीत के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल ने चैन की सांस ली. राहुल ने मैच के बाद उस हार की चर्चा की जिसका जख्म उन्हें अभी तक दर्द दे रहा था. यह हार साउथ अफ्रीका ने ही लगभग 2 साल पहले दी थी. उस दौरान राहुल की टीम के कप्तान थे.
भारत ने 2022 जनवरी में केएल राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने अपना डंका बजाया था. मेजबान टीम ने भारत को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी. पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 31 रन, दूसरे मैच में 4 विकेट और तीसरे वनडे में 4 रन से जीत दर्ज की थी. अब लगभग 3 साल बाद वनडे सीरीज में उसी टीम के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने के बाद केएल राहुल ने कहा, ‘पिछली बार कप्तान के रूप में यहां तीन वनडे हारे थे. आज यहां दक्षिण अफ्रीका में जीत हासिल करना अच्छा है. योजना स्पिनरों को खेल में लाने की थी, लेकिन शुरुआत में विकेट से काफी मदद मिली और लड़कों ने शानदार गेंदबाजी की.’
2 पेसर्स ने झटके 9 विकेट
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया युवा पेसर्स अर्शदीप और आवेश खान के सामने अफ्रीकी बैटर्स ने घुटने टेक दिए. दोनों पेसर्स ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया. अर्शदीप ने पांच विकेट अपने नाम किए जबकि आवेश ने 4 विकेट झटके. जिसकी बदौलत मेजबान टीम महज 116 रन पर ढेर हो गई.
IND vs SA: कौन है टीम इंडिया का ‘शेर सिंह’? सूर्यकुमार यादव की स्टोरी से हुआ साफ, बोले- है दम..
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन ने शानदार अर्धशतक ठोके. दोनों बल्लेबाजों की शानदार फिफ्टी की बदौलत भारत ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया. अब यदि टीम इंडिया सीरीज के तीनों मुकाबले जीत लेती है तो निश्चित तौर पर केएल राहुल का 3 साल पुराना जख्म पूरी तरह से मिट जाएगा.
.
Tags: Ind vs sa, KL Rahul, Team india
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 22:42 IST